अन्य ख़बरे
Career Guidance After 12th: 12वीं के बाद अगर लिया है आर्ट्स तो इस फील्ड में बनाएं करियर, लाखों में होगी सैलरी
PushplataCareer Guidance After 12th: 12वीं के बाद अगर लिया है आर्ट्स तो इस फील्ड में बनाएं करियर, लाखों में होगी सैलरी
Career Tips After 12th: 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स के सामने कई ऑप्शन होते हैं. वह चाहें तो 11वीं-12वीं की पढ़ाई साइंस (बायो/ मैथ या दोनों), कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से कर सकते हैं. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र ग्रेजुएशन में सामान्य ऑनर्स डिग्री लेने के अलावा भी कई कोर्स कर सकते हैं. आर्ट्स स्ट्रीम बहुत विस्तृत है. इसमें कई विषय होते हैं .आपको जिस भी विषय में रुचि हो, उसी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं. आर्ट्स स्ट्रीम के कई कोर्स ऐसे हैं, जिनमें अच्छी जॉब और बेहतरीन सैलरी के ऑप्शन मिलते हैं . आप इनमें से किसी में भी करियर बना सकते हैं.
बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स बीए की पढ़ाई करते हैं. आप चाहें तो सोशियोलॉजी या अपनी पसंद के अन्य विषयों में बीए कर सकते हैं. देश की कई यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स की पढ़ाई होती है. बीए इन सोशियोलॉजी करने के बाद पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं.
लॉ में शानदार करियर का मौका
लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उससे जुड़ा कोर्स करना जरूरी है. 12वीं बाद बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स करके वकील बन सकते हैं. इसके लिए क्लैट परीक्षा देकर देश के बेस्ट लॉ इंस्टीट्यूट में भी एडमिशन हासिल कर सकते हैं. आज के दौर में वकीलों को अच्छी खासी सैलरी मिल रही है. आप चाहें तो अपनी फर्म भी शुरू कर सकते हैं.
इन प्रतियोगी परीक्षा की करें तैयारी
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स 12वीं में आर्ट्स सिर्फ इसीलिए लेते हैं ताकि ग्रेजुएशन के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकें. एसएससी (SSC), बैंक की नौकरी (Bank Jobs), यूपीएससी सिविल सर्विस आदि जॉब्स (UPSC Jobs) में आर्ट्स विषय से जुड़े कई सवाल होते हैं. सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी ज्यादा रहती है.
क्रिएटिव फील्ड में है ऑप्शंस की भरमार
अगर आपकी रुचि डिजाइनिंग या क्रिएटिव फील्ड में है तो आप इवेंट मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे फील्ड्स की पढ़ाई कर सकते हैं. जर्नलिज्म का क्षेत्र काफी विस्तृत है. इसमें प्रिंट से लेकर डिजिटल, टीवी, आरजे, प्रोडक्शन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग समेत कई क्षेत्रों में आसानी से विविध अवसर मिल जाएंगे. सोशल मीडिया एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. इसमें कमाई के काफी मौके मिल सकते हैं.