अन्य ख़बरे

Bank Alert : 1 अक्टूबर से इन 3 बैंकों के चेकबुक होने जा रहे बेकार, जानिए

Paliwalwani
Bank Alert : 1 अक्टूबर से इन 3 बैंकों के चेकबुक होने जा रहे बेकार, जानिए
Bank Alert : 1 अक्टूबर से इन 3 बैंकों के चेकबुक होने जा रहे बेकार, जानिए

बैंक ग्राहक अलर्ट हो जाएं। देश के तीन पूर्ववर्ती बैंकों के चेकबुक और MICR कोड अगले माह की पहली तारीख से बेकार होने जा रहे हैं। ये बैंक हैं इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)। ये तीनों बैंक अब दूसरी बैंकों का हिस्सा हैं। इलाहाबाद बैंक का विलय 1 अप्रैल 2020 को इंडियन बैंक (Indian Bank) में हो चुका है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का विलय 1 अप्रैल 2019 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हो चुका है।

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अगस्त माह में ट्वीट के जरिए ग्राहकों को सूचित किया था कि पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के MICR कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य रहेंगे। 1 अक्टूबर 2021 से ये MICR कोड और चेकबुक इनवैलिड हो जाएंगे। बिना किसी रुकावट के बैंकिंग ट्रांजेक्शन जारी रखने के लिए ग्राहक 1 अक्टूबर 2021 से पहले ही नए चेक बुक ले लें। इंडियन बैंक ने के ग्राहक नए चेकबुक निकटतम ब्रांच से पा सकते हैं। या फिर चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट के जरिए दी है जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में ट्वीट करके बताया था कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पुराने चेकबुक 1 अक्टूबर 2021 से काम नहीं करेंगे। इसलिए ग्राहक इन दो बैंकों के पुराने चेकबुक जल्द से जल्द पीएनबी आईएफएसी और एमआईसीआर वाले नए पीएनबी चेकबुक से बदल लें। इसके लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन से अप्लाई किया जा सकता है। इससे पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक वैलिड रहने की डेडलाइन 30 जून 2021 थी, जिसे पीएनबी ने आगे बढ़ा दिया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News