अन्य ख़बरे

सस्ता घर : सिर्फ 3.50 लाख रुपये में ख़रीदे अपना घर... इन शहरों में शुरू हो रही बुकिंग

Paliwalwani
सस्ता घर : सिर्फ 3.50 लाख रुपये में ख़रीदे अपना घर... इन शहरों में शुरू हो रही बुकिंग
सस्ता घर : सिर्फ 3.50 लाख रुपये में ख़रीदे अपना घर... इन शहरों में शुरू हो रही बुकिंग

अपना घर हर किसी का सपना होता है. इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आवास योजना की शुरुआत की थी.  योजना में समय—समय पर राज्यों में घर की बुकिंग प्रक्रिया कराई जाती है.  

इसी के तहत उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेश के 19 शहरो में 3516 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए 1 सितंबर से बुकिंग खोल दी है. बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं.

यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 816 मकानों की बुकिंग होगी. इसके अलावा गाजियाबाद में 624, मेरठ में 480, गोंडा में 396 मकानों की बुकिंग होगी. वहीं, मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली और मेरठ में 96-96 घरों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. इस सूची में कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी भी शामिल हैं. आपको बता दें कि इस योजना में गरीब सिर्फ 3.50 लाख रुपये में मकान खरीद सकेंगे. इसके तहत कुल 3516 मकानों की बुकिंग होगी. सबसे ज्यादा 816 मकानों के लिए लखनऊ में बुकिंग खोली गई है.

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस 

इस बुकिंग के तहत उन्हीं को घर मिलेगा, जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम है. राज्य के गरीब लोगों को केवल 3.50 लाख रुपये में घर मिलेंगे. यह राशि उन्हें 3 साल में लौटानी होगी. घर के आकार की बात करें तो कार्पेट एरिया 22.22 स्क्वॉयर मीटर और सुपर एरिया 34.07 स्क्वॉयर मीटर है. 

  • सबसे पहले वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर लॉग इन करें.
  •  अगर आप लोअर इनकम ग्रुप, मिडिल इनकम ग्रुप और आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आधार नंबर समेत अन्य जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी.
  • ऐप्लिकेशन फीस की बात करें तो 100 रुपये है और 5000 रुपये बैंक में जमा करने होते हैं.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News