इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती अनुराधा व्यास का निधन, अस्थि संचय का कार्यक्रम कल
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे समाज की मातृशक्ति श्रीमती अनुराधा व्यास धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रूपेन्द्र व्यास (एडवोकेट), ग्राम खाखला का आकस्मिक निधन कल दिनांक 20 अक्टूबर 2025 सोमवार को हो गया था, जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक कल 22 अक्टूबर 2025 बुधवार को निज निवास 87-88, शिव सागर कॉलोनी, गमलेवाली पुलिया, इंदौर, से प्रस्थान होकर प्रातः 7ः00 बजे रिजनल पार्क मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
आप सर्वश्री दीपेश व्यास, पीयूष व्यास की पूजनीय माताजी एवं नीलेश व्यास की चाचीजी तथा गर्विका व्यास, जशीथ व्यास, आरव व्यास की दादीजी थी.
सूचना : शोक बैठक शिव मंदिर परिसर, शिव सागर कॉलोनी, इंदौर, मध्य प्रदेश में दिनांक 22 अक्टूबर 2025 बुधवार को शाम 4ः30 से 5ः30 पर रहेगी.
साथ ही शोक बैठक प्रतिदिन शाम 3.00 से 5.00 तक निज निवास 87-88, शिव सागर कॉलोनी, गमलेवाली पुलिया, इंदौर, मध्य प्रदेश पर रहेगी.
मोबाईल संवाद :
- दीपेश व्यास : 9981161124
- पीयूष व्यास : 9926682201
- नीलेश व्यास : 9826834555





