Saturday, 25 October 2025

मध्य प्रदेश

जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप : दो भाइयों की तलवार से हत्या, तीसरा गंभीर घायल

paliwalwani
जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप : दो भाइयों की तलवार से हत्या, तीसरा गंभीर घायल
जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप : दो भाइयों की तलवार से हत्या, तीसरा गंभीर घायल

शहडोल.

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जमीनी विवाद और अवैध कारोबार के वर्चस्व को लेकर तलवार (Sword) से हमला कर दो भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। मरने से पहले राहुल तिवारी ने अपने मोबाइल पर अंतिम संदेश रिकॉर्ड कर आरोपियों के नाम बताए। घटना के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

जमीनी विवाद के साथ गांजा कारोबार का भी एंगल

पुलिस जांच में सामने आया कि तिवारी और शर्मा परिवारों के बीच न सिर्फ जमीन बल्कि गांजा तस्करी में वर्चस्व की लड़ाई भी थी। दोनों पक्षों पर नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। यही वजह थी कि यह पुरानी दुश्मनी खूनी झगड़े में बदल गई। घटना के बाद केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया है। मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों के साथ बुढ़ार थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बलबहरा गांव में मंगलवार रात तलवार और धारदार हथियारों से हुए हमले में दो भाइयों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल है। हमला करने वालों में गांव का ही अनुराग शर्मा और उसके साथी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच एक एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

मृतक राकेश तिवारी और उसका छोटा भाई राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स दुकान पर दीया जलाने पहुंचे थे। तभी आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक और नीलेश कुशवाहा तलवार लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। बड़े भाई सतीश तिवारी जब बचाने आए तो उन पर भी वार हुआ। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित किया, जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मौत से पहले राहुल का आखिरी संदेश

मरने से पहले राहुल तिवारी ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने सभी आरोपियों के नाम लिए और कहा कि “यह मेरा अंतिम बयान है।” वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

परिजनों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

हत्या के विरोध में परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम कर दिया। वे पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News