अन्य ख़बरे
पत्नी IAS, पति IPS : पति ने कर ली आत्महत्या. पुलिसकर्मी क्यों कर रहे हैं आत्महत्या...?
paliwalwani
चंडीगढ़. आज सुबह चंडीगढ़ में हरियाणा के एडीजी पूरन कुमार ने अपने बंगले में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कारण पता नहीं चल पाया है.
उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ आधिकारिक दौरे पर जापान गई हुई है. वे कल चंडीगढ़ वापस आएंगी.
आजकल पुलिस वाले इतनी आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? ट्रांसफर का विवाद है या प्रमोशन का? कोई व्यक्तिगत मुद्दा है या घर में अनबन, पता नहीं! आत्महत्या कभी भी किसी भी समस्या का हल नहीं होता है. सबको पता है. सब जानते हैं.
शानदार ओहदा था, समाज में खूब इज्जत थी, अच्छी तनख्वाह थी, पेंशन थी, बंगला था, गाड़ियां थी, नौकरचाकर थे और फिर भी आत्महत्या? कारण कोई भी हो, यह क्षति अपूरणीय है. दुःखद! अफ़सोसनाक!! ऐसी हर घटना निराशाजनक होती है.
निराशा में ऐसे लोगों के लिए किरण हेल्पलाइन है. 24×7. टोल फ्री 1800 599 0019.
किसी के मन में ऐसा ख्याल ना आए, यही इच्छा होगा..!
- (वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी जी द्वारा साझा किया गया...)





