Wednesday, 08 October 2025

अन्य ख़बरे

हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा : 18 लोगों की मौत

paliwalwani
हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा : 18 लोगों की मौत
हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा : 18 लोगों की मौत

हिमाचल.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के निकट एक भयानक हादसा हुआ, जहां एक बस पहाड़ी के नीचे दब गई. बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इसी बीच भारी बारिश के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अबतक 18 शव निकाले जा चुके हैं. साथ ही दो बच्चियों को भी जीवित बाहर निकाला गया है.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. वह आज कुल्लू के दशहरा में भाग लेने के लिए गए थे. वहीं झंडुता के विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी राहत कार्यों का जायजा लिया और इस घटना पर दुख प्रकट किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार तथा एसपी संदीप धवल के नेतृत्व में राहत कर बचाव कार्य किया जा रहा है. जेसीबी मशीन से मलबे को हटाकर शवों को निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 30-35 के लगभग सवारियां थी.

सीएम सुक्खू ने जताया शोकमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी रख रहे हैं. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में लैंडस्लाइड होने से कई लोगों की मृत्यु होना बेहद दुखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. बचाव कार्य जारी होने का समाचार है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2025

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News