अन्य ख़बरे
लायंस क्लब पलवल : आज वीरवार की कुल 16 खबरे
paliwalwani
2 अक्टूबर पलवल व आस पास की प्रमुख खबरे
पत्रकार.अजय प्रताप सिंह. 8930890899
1. दशहरा पर्व पर आज पहली बार रावण दहन से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लायंस क्लब पलवल व दशहरा कमेटी पलवल के सयुक्त तत्वधान में लगाया गया। जहां अपना ब्लड बैंक पलवल की तरफ से 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन पंकज विरमानी व खेल मंत्री गौरव गौतम के भाई अमित गौतम मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अजनीत कालडा व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सुशील भगत जी ने की।
2. वर्षों से चले आ रहे ऐतिहासिक मुंडकटी दंगल का आयोजन इस बार कल 3 अक्टूबर भरत मिलाप के अवसर पर होगा। यह जानकारी मुंडकटी दंगल के संयोजक रतन सिंह सौरोत ने दी। उन्होंने कहा यह 42 वा दंगल होगा जिसमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली , राजस्थान के अलावा दुनिया भर के नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।
3. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को गांधी आश्रम पलवल में हवन यज्ञ किया गया और शांति पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
4. राष्ट्रीय बजरंगदल पलवल के द्वारा आज श्यामा कुंज भवन में शस्त्रपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय बजरंगदल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने कहा कि शक्ति की पूजा आवश्यक है हिंदुओं के हर त्योहार पर जेहादी विघ्न पैदा करते हैं। हिन्दू शोभायात्राओं पर पत्थर मारते हैं । हिंदुओं को धर्म और शास्त्रों की रक्षा के लिए शस्त्रों का प्रयोग आवश्यक है।
5. अगर आप पलवल के किठवाडी चौक से के रास्ते अलीगढ जाना चाहते है तो आपको बता दे कि ये रास्ता 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है क्योकि इस रास्ते पर किठवाडी पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसलिए प्रशासन ने अलीगढ जाने के लिए तीन रास्ते अपनाने की सलाह दी है।
6. पहला रास्ता अलावलपुर चौक से खजूरका होते हुए अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं। वहीं दूसरा रास्ता रसूलपुर चौक से मीसा होते हुए चांदहट गांव से अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं। इसके अलावा केजीपी से भी अलीगढ़ की ओर जाने के लिए आवागमन किया जा सकता है।
7. जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर पलवल में 9वीं तथा 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अंतिम तिथि 07 अक्तूबर 2025 तक बढाई गई है। अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के वेबपोर्टल पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
8. आईटीआई पलवल में आज स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी अनुदेशकों और छात्रों ने बढ़.चढक़र भागीदारी निभाई और परिसर की साफ.सफाई कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
9. एसडी कालेज पलवल की बायोलॉजी सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विश्व उपभोक्ता दिवस आन लाइन प्रतियोगिता कराई गई। पूरे भारतवर्ष के विभिन्न महाविद्यालयों से करीब तीस प्रविष्टियां प्राप्त की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिंदू गल्र्स कॉलेज सोनीपत से कविता का रहा। द्वितीय स्थान मनीष कुमार ने प्राप्त किया जो बीसीए कॉलेज मथुरा उत्तर प्रदेश के छात्र है। तृतीय स्थान सुकृति अग्रवाल ने प्राप्त किया जो कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी कोलकाता पश्चिम बंगाल की छात्रा है।
10. मेरा युवा भारत पलवल द्वारा आज वृद्धाश्राम बघौला पलवल में सेवा कार्य आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रमों में युवाओं ने बुजुर्गों की स्वच्छता एवं हाइजिन पर बात करते हुए अपने विचार रखे तथा गीत.संगीत व भजन से समा बांधा।
11. स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर आज गदपुरी टोल भवन, परिसर और टोल लेन की साफ सफाई की गई। टोल प्लाजा मैनेजर अनिल कुमार और राजेश योगी ने घटना प्रबंधन, टोल ऑपरेशन स्टाफ के साथ सफाई कराकर शपथ भी दिलाई।
12. महाराणा प्रताप धर्मशाला पलवल में आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां महाराणा प्रताप धर्मशाला के संस्थापक अध्यक्ष डा. हरेन्द्र पाल राणा ने शस्त्र पूजन किया। पुजारी चंद्रपाल शास्त्री ने पूजन संपन्न कराया तथा मंच संचालन हरकेश शास्त्री ने किया।
13. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल द्वारा यूनिट लीडरों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनेश मकक्ड़ ने कहा स्काउटिंग के माध्यम से ही विद्यार्थियों तथा युवाओं में सेवा तथा देश प्रेम की भावना जागृत की जा सकती है।
14. पलवल के हरी नगर में दो महिलाओ की आपस में कहासुनी हो गई और बात बढते बढते हाथापाई तक पहुंच गई और महिलाओ की लडाई में घर के मर्द भी कूद गए। एक महिला को काफी चोटे आई हैै। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15. गांव रामपुर खोर में स्कूली बच्चो ने विभिन्न तरीको से जल बिन कल नही विषय की जानकारी देते हुए पानी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्याध्यापक ने स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जल संरक्षण के साथ स्वच्छता भी जरूरी है।
16. तुहीराम कालोनी पलवल निवासी संजय कुमार को अपनी स्कूटी बेचनी थी इसलिए उसने ओएलएक्स पर स्कूटी की फोटो और डिटेल डाल दी। इसके बाद उसके पास एक खरीदार का फोन आया और दोनो के बीच सौदा पट गया। खरीदार ने पैसे डालने के लिए संजय से पे फोन नंबर ले लिया और बडी चालाकी से खाते से 18 हजार रुपए निकाल लिए।
आज के लिए बस इतना ही कल फिर मुलाकात होगी नई जानकारी के साथ
तब तक आप अपना खयाल रखे। नमस्ते सत श्री अकाल।
पत्रकार. अजय प्रताप सिंह.8930890899