Wednesday, 10 December 2025

अन्य ख़बरे

महागठबंधन में डेमेज कंट्रोल की कवायद, संकटमोचक बने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, कल होगी इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस

paliwalwani
महागठबंधन में डेमेज कंट्रोल की कवायद, संकटमोचक बने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, कल होगी इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस
महागठबंधन में डेमेज कंट्रोल की कवायद, संकटमोचक बने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, कल होगी इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस

12 फ्रेंडली फाइट सीटों पर आधे पर सहमति संभव

पटना. बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है। पहले चरण के लिए नाम वापसी के एक दिन पहले महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत  को बिहार भेजा है।

यहां महागठबंधन में शामिल दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और राजद में लगभग एक दर्जन सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है। बिहार में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत मतभेद वालों सीटों पर सहमति बनाने के लिए आज राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि एक दर्जन में से 6 सीटों पर सहमति बन सकती है, जबकि शेष 6 सीटों पर सहमति बनने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं।

सब ठीक रहा तो 23 अक्टूबर 2025 को तेजस्वी यादव की अगुआई में इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है, जिसमें एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही साझा चुनाव प्रचार पर भी सहमति बनेगी।

तेजस्वी को बनाया जा सकता है सीएम पद का उम्मीदवार

कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत की आज तेजस्वी यादव के साथ होने वाली बैठक में मतभेद वाली सीटों पर सहमति बनती है तो कल नाम वापसी के अंतिम दिन महागठबंधन की संयुक्त कांफ्रेंस होगी, जिसमें तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है।

सिंबल लेते ही 4 उम्मीदवार बागी हुए

राजद ने सीट बंटवारे से पहले ही जिन आठ उम्मीदवारों को सिंबल दिए थे उनमें से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरने के बाद सिंबल लौटाने से इनकार कर दिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News