आमेट
Amet News : लाभ पंचमी पर श्री जय सिंह श्याम गोशाला में गो अन्नकूट कल
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर की श्री जयसिंह श्याम गोशाला में लाभ पंचमी रविवार 26 अक्टूबर 2025 को गौ अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। श्री गोभक्त सेवा समिति अध्यक्ष धर्मेश काका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाभ पंचमी पर गौ अन्नकूट महोत्सव के तहत प्रातः 9 बजे श्रीकृष्ण मंदिर में अभिषेक व गोवर्धन पूजन होगा. दोपहर 1.00 बजे से महिला संगीत व गोमाता के मेंहदी लगाई जाएगी. दो बजे से कामधेनु गो पुष्टि यज्ञ होगा. सांय 5.00 बजे अन्नकूट सजावट व गोमाता की महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसाद गोमाता को जिमाया जाएगा.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal





