इंदौर
श्री चारभुजानाथ मंदिर हवेली पर श्री पुरोहित परिवार इंदौर की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन संपन्न
indoremeripehchan.in
अनिल बागोरा, कैलाश दवे
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर हवेली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुरोहित परिवार (ग्राम.खटामला) श्री पुरुषोत्तम पुरोहित, श्री दिलीप जी पुरोहित जिन्हें समाज में प्रसिद्ध लाला भैया के नाम से दोनों भ्राताओं का आपसी प्रेम आदर सम्मान भी हमारे सब के लिए प्रेरणादायक और प्रेरणास्त्रोत बना हुआ हैं.
श्री पुरोहित परिवार द्वारा अत्यंत उत्साह, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री चारभुजानाथ जी की हवेली पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला पर भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर प्रभु श्री चारभुजा नाथ जी का अद्भुत श्रृंगार, पूरे मंदिर की मनमोहक सजावट, आकर्षक दीपों की झिलमिलाहट और भक्ति भाव से भरे भजन-कीर्तन ने वातावरण को दिव्यता और आनंदमय से भर दिया.
प्रभु श्री को 56 भोग का भव्य आयोजन और स्वादिष्ट प्रसादी ने आमंत्रित भक्तों के मन को प्रसन्न कर दिया. समाज के अन्नपूर्णा मैया की कृपा पात्र श्री सुरेश जी दवे (गुरु दवे साहब) की टीम द्वारा स्वादिष्ट भोजन प्रसादी बनाई गई, प्रभु प्रसाद का सभी भक्तों ने आनंद लिया. प्रभु प्रसाद की प्रशंसा की.
पालीवाल समाज जनों एवं सभी श्री चारभुजा भक्तों ने इस दीपावली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया और प्रभु के चरणों में मंगलकामनाएं अर्पित की. श्री पुरोहित परिवार के स्नेह, सेवा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव का सुंदर संदेश दिया.
श्री पुरोहित परिवार द्वारा समाज विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समय-समय पर निभाते हैं, बहुत ही सरहानीय और प्रसंसनीय प्रेरणादायक निरंतर सेवा कार्य करते हैं. जो किसी से छिपा नहीं हैं.
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री पुरुषोत्तम पुरोहित, श्री दिलीप जी पुरोहित एवं पुरोहित परिवार के इस भक्ति भाव एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया. हम सब श्री पुरोहित परिवार के उज्जवल भविष्य की प्रभु से प्रार्थना करते हैं.
उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री एवं रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर श्री शिवलाल जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.





