Saturday, 25 October 2025

आमेट

Amet News : आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्मोत्सव मनाया

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्मोत्सव मनाया
Amet News : आचार्य श्री तुलसी के 112वें जन्मोत्सव मनाया

आमेट. 

तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी सम्यक प्रभा ठाणा 4 के सानिध्य में आचार्य श्री तुलसी के 112 वें जन्मोत्सव मनाया गया. साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. 

साध्वी सम्यक प्रभा ने अपने मंगल उद्बोधन फरमाया कि गुरुदेव तुलसी ने तेरापंथ धर्म संघ को सात समन्दत पहुंचाया. तुलसी के जीवन की लंबी यात्रा एवं विकास में नया कार्य करने का साहस तुलसी में था. 22 वर्ष में आचार्य बनकर उन्होंने अपनी यात्रा का शुभारंभ किया. आपकी वाणी इतनी आकर्षक थी. कि जब वो बोलते तब लोगों खींचें चले आते हैं.

आपने जो अणुव्रत का बीज बोया वह किसी जाति संप्रदाय के लिए नहीं समूच मानव जाति के लिए एक प्रेरणा बनकर सार्थक हुआ. साध्वी श्री जी ने आमेट अणुव्रत समिति के कार्यों की सराहना की. साध्वी सौम्य प्रभा ने आचार्य तुलसी के अवदानों को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. 

साध्वी दीक्षित प्रभा ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी अपने शरीर की चिंता ना कर धर्म संघ के विकास पर चिंतन ज्यादा करते थे. राष्ट्र संत तुलसी को भारत ज्योति सम्मान आदि अनेक सम्मान मिले. आचार्य श्री तुलसी ने अनेकों अवदानों से तेरापंथ धर्मसंघ शिखरों पर पहुंचा है. ऐसे महापुरुष को श्रद्धानंत नमन करते हैं. 

इस अवसर पर प्रेमा देवी रांका ने सुमधुर गीतिका से आचार्य श्री तुलसी को वंदन किया. इस कार्यक्रम में सभी संस्था के पदाधिकारी व श्रावक- श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही. कार्यक्रम की जानकारी जेटिऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News