नाथद्वारा
नाथद्वारा की मेघावी छात्रा वैशाली बंशीवाल को मिली स्कुटी
शंकर पालीवाल-बागोलनाथद्वारा. राजस्थान सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत राजसमंद के सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में एक सादा समारोह रखा गया. जिसमें सरकार के निर्देशानुसार 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को स्कूटी वितरण की गई. स्कूटी प्राप्त करने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा की मेघावी छात्रा वैशाली बंशीवाल ने उक्त जानकारी दी. इस दौरान सभी छात्राओं के अभिभावक एवं कॉलेज प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. नाथद्वारा की मेघावी छात्रा वैशाली बंशीवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा है कि जीवन में पढ़ाई बहुत जरूर हैं, इसके लिए प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ही जीवन में सफलता मिलती हैं. मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत सहित गुरूजनों को धन्यवाद ज्ञापित करती हुं जिसकी वजह से मुझे आज तमाम खुशीयां मिली.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. शंकर पालीवाल...✍️