Saturday, 24 January 2026

नाथद्वारा

Nathdwara : नाथद्वारा मंदिर से पास बरामद हुआ भारी विस्फोटक, 10 किलोमीटर तक मचा सकता था तबाही

Paliwalwani
Nathdwara : नाथद्वारा मंदिर से पास बरामद हुआ भारी विस्फोटक, 10 किलोमीटर तक मचा सकता था तबाही
Nathdwara : नाथद्वारा मंदिर से पास बरामद हुआ भारी विस्फोटक, 10 किलोमीटर तक मचा सकता था तबाही

नाथद्वारा. नाथद्वारा मंदिर से महज चार किलोमीटर दूरी पर भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। ये अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। अगर इससे धमाका होता तो असर 10 किलोमीटर तक होता। फिलहाल पुलिस जब्त की गई सामग्री की जांच कर रही है। 

दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी बीच नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। इसको अवैध तरीके से पिकअप में ले जाया जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

आमेट से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था विस्फोटक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पिकअप वाहन में लोड किया गया था। पिकअप वाहन आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान छापा मारकर इससे विस्फोटक जब्त किया गया। पिकअप में भरे विस्फोटक की मात्रा को देखकर पुलिस दंग रह गई। इसके बाद पूरे विस्फोटक सामाग्री को वाहन से नीचे उतारा गया। विस्फोटकों को कार्टन में रखा गया था। पुलिस के अनुसार इसकी मात्रा इतनी अधिक है कि इससे धमाका किया जाता तो करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में असर दिखाई देता। 

काउंटिंग और विस्फोटक की नेचर की जांच जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिकअप में मौजूद विस्फोटक की गिनती की जा रही है। इसके बाद इसका वजन मापा जाएगा। ये भी पता किया जा रहा है कि विस्फोटक वाहन में लोड कहां से हुआ था और इसकी डिलेवरी कहां होनी थी। बरामद की गई सामाग्री का आकलन किया जा रहा है कि इसका उपयोग कहां-कहां किया जाता है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि इन विस्फोटकों का संबंध अवैध खनन (illegal mining) से हो सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र में अक्सर खनन कार्यों में विस्फोटकों का उपयोग होता है। हालांकि, अन्य सभी संभावित कोणों से भी जांच की जा रही है। इसकी क्षमता की भी जांच कर रही है।

पूरे मामले में पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है। फिलहाल वाहन चालक व संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News