नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री भंवरलाल जी दवे का निधन
paliwalwani
नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता श्री नाथूलाल जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टूंकड़ा) हाल निवास नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान का नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान का कल दिनांक 13 अगस्त 2025 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिंम यात्रा आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को सुबह 9.30 बजे निज निवास सुखड़िया नगर, नाथद्वारा से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री कमल दवे, हर्ष दवे एव कृष्णा दवे के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी एवं इंका नेता श्री ललित पालीवाल (आमेट) ने पालीवाल वाणी को दी.