नाथद्वारा
श्रीनाथ कर्मचारी सहकारी अल्पाहार गृह समिति लि. नाथद्वारा के नवीन कार्यालय का शुभारंभ
Narendra Paliwal-Nanalal Joshi
नाथद्वारा । मंदिर मंडल द्वारा संचालित श्रीनाथ कर्मचारी सहकारी अल्पाहार गृह समिति लि. नाथद्वारा के नवीन कार्यालय का रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा की प्रेरणा से समिति के पुराने कार्यालय को स्थानान्तरित कर खर्च भंडार के बाहर नवीन कार्यालय स्थापित किया गया। जिसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजकुमार टेलर, सचिव शशिकांत महाकाली ,व्यवस्थापक फतहलाल पुरोहित सहित समिति के सदस्यगण आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी समिति सचिव श्री शशिकांत महाकाली ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406