नाथद्वारा
श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती हीराबाई पुरोहित का निधन
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiबागोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बागोल की समाजसेविका श्रीमती हीराबाई पति किशनलाल जी पुरोहित (भोजावाज) का आज दिनांक 10 मार्च 2021 को निज निवास ग्राम. बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 मार्च 2021 को निज निवास से शाम 5 : 00 बजे प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री कवरलाल पुरोहित, दुर्गाशंकर पुरोहित, गणेशलाल पुरोहित, रोशनलाल पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं भंवर, जुगलकिशोर, नरोत्तम, हरीश, पवन, जयंत, जयेश, मयंक पुरोहित की दादाजी थी। उक्त जानकारी श्री सांवरिया रामायण मंडल इंदौर के सचिव श्री सचिन व्यास एवं समाजसेवी श्री हरिशंकर पुरोहित-बागोल ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : श्रीमती हीराबाई पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), गणेश पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष कांकरोली हरगोविंद पालीवाल, गणेश पालीवाल, भानु पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, मुकेश पालीवाल ‘राही’ (खमनोर), पालीवाल ब्राह्मण समाज मंदसौर अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, उपाध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव किशन व्यास, कोषाध्यक्ष तुलसीराम पालीवाल, प्रचार-प्रसार मंत्री देवकिशन व्यास, ऑडीटर श्यामसुंदर बागोरा, कार्यकारिणी अजय पुरोहित, दिनेश जोशी, अंकुर प्रकाशन राजेन्द्र कुमार पानेरी, सत्यनारायण नागदा, लक्ष्मीनारायण जोशी, दायल नागदा, राजेन्द्र मेनारिया, दिनेश पानेरी, सतीश पानेरी, सुरेश मेनारिया, योगेश कुमार मेनारिया, गिरीश पानेरी, औंकार मेनारिया, बद्रीलाल मेनारिया, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल महिला मंडल 44 श्रेणी इंदौर सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️