नाथद्वारा

nathdwara News : जरूरतमंद परिजनों को बांटे खाद्य सामग्री के किट

paliwalwani
nathdwara News : जरूरतमंद परिजनों को बांटे खाद्य सामग्री के किट
nathdwara News : जरूरतमंद परिजनों को बांटे खाद्य सामग्री के किट

नाथद्वारा. दीपावली के पावन अवसर पर संगठित हिन्दू-सशक्त भारत परिवार की ओर से जरूरतमंद परिजनों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि अल्प आय वर्ग के जनजाति बंधुओं को संगठन के अन्नदान सेवा प्रकल्प के अंतर्गत धन त्रयोदशी को हनुमान चौक, गणेश नगर में 15 जनजाति परिवारों को दो किलो मूंग की दाल, डेढ़ किलो चने की दाल, एक किलो चावल, एक किलो शक्कर, एक किलो नमक के पैकेट का किट बनाकर वितरित किए गए. 

इस अवसर पर संगठन के रमाकांत गुर्जर, प्रेमनारायण माली, सुरेन्द्र कुमावत, गोविंद प्रजापत, अभिषेक पालीवाल, चंद्रप्रकाश जोशी, रमेश दशोरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News