नाथद्वारा
नाथद्वारा के भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ सैकड़ों भाजपा ने खोला मोर्चा विरोध में बैठे कार्यकर्ता
शंकर पालीवाल-बागोलसम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की पार्टी विरोधी कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप
नाथद्वारा. भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर लगाए गंभीर आरोप. कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुटबाजी के चलते वरिष्ठ नेता चिंतित नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कोठारिया बाद देलवाड़ा मंडल के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन में मनमानी करने गुटबाजी को पनाह देने व अपने चहेते को संगठन में नियुक्ति देने सहित गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देने से भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है. वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व देवस्थान मंत्री शिवदान सिंह चौहान गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे महेश प्रताप सिंह चौहान व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चौहान व सीपी धिग के नेतृत्व में लाल बाग स्थित क्षत्रिय सभा भवन में कोठारिया देलवाड़ा मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारियों के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की पार्टी विरोधी कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप की झड़ी लगाते हुए पद से हटाकर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग उठी है. सम्मेलन को लेकर भाजपा खेमे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. साथ ही गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है, सम्मेलन में पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान ने कहा कि जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की मनमानी तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अपने चाहतों की नियुक्ति करने जैसी कार्यशैली पार्टी संगठन को कमजोर कर रही है. जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है साथ ही आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह चौहान ने जिला अध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित व नाथद्वारा नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी के पैनल में हेरफेर कर प्रदेश नेताओं को गुमराह करने के गंभीर आरोप लगाए. चौहान ने कहा कि पुरोहित व उसकी कार्यकारिणी के रवैया से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया सांसद दिया कुमारी सहित अन्य आला नेताओं को अवगत कराया था. लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद भी उचित कदम नहीं उठाने से कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है. सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता भीम सिंह चौहान, पूर्व सरपंच केसर सिंह चुंडावत, देलवाड़ा मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, भारत भंवर सिंह चौहान, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मान सिंह बारोट, प्रेम सिंह, प्रवीण आचार्य देलवाड़ा, भगत सिंह गोरखपुर, सरपंच हीरालाल कुटवा, सोहन सिंह बुलावत, पूर्व सरपंच सतनारायण पालीवाल साल और दिनेश जोशी उठनोल, नारायण महाराज कांकरोली, रूप सिंह बिलोता, हजारी लाल गुर्जर, बिजनौर फतेह लाल जैन सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष की कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए गंभीर आरोप लगाएं. संचालन केसर सिंह चुंडावत ने किया.
इनका कहना : इस संबंध में जिला अध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित से जानना चाहा तो उन्होंने भाजपा के सम्मेलन पर अनभिज्ञता जाहिर की साथ ही मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति का निर्णय समय समिति द्वारा करने की बात कही पुरोहित ने अपने ऊपर लगाए आरोप को पूर्ण रूप से मिथ्या बताया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. शंकर पालीवाल-बागोल...✍️