नाथद्वारा
पालीवाल परिचय सम्मेलन को लेकर 24 श्रेणी पालीवाल युवा समिति की बैठक संपन्न
देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशीनाथद्वारा : 24 श्रेणी पालीवाल युवा समिति नाथद्वारा के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. जिसमें समाज हित में निर्णय लिए गए. संयोजक एडवोकेट नीरज पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि लाल बाग, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान में समिति की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 15 मई 2022 को नाथद्वारा में पालीवाल समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. नीरज पालीवाल ने आगे बताया कि 24 श्रेणी पालीवाल युवा समिति के माध्यम से पालीवाल समाज मैं कई रचनात्मक कार्य आयोजित किए जाएंगे.
इस अवसर पर सर्वश्री लक्ष्मीलाल पालीवाल, प्रकाश पालीवाल (धर्मेटा), श्रवण जोशी, पुरुषोत्तम पुरोहित (सुंदा), ओमप्रकाश जोशी (नाथद्वारा), गिरीश पालीवाल (धोइंदा), जितेंद्र पालीवाल, गौरव पालीवाल, राकेश पालीवाल (खमनोर), नानालाल पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, श्यामसुंदर पुरोहित (जावद), सत्यनारायण पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल (साकरोदा), राहुल पालीवाल (कांकरोली) सहित समाज के अनेक युवा उपस्थित थे. सभी युवा जनों ने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु संकल्प लिया.
पालीवाल वाणी ब्यूरो : देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️