नाथद्वारा
वी.आई.पी. दर्शनों की व्यवस्था की अनुपालना में बैठक आयोजित होगी
Ayush Paliwal/Suresh Bhatराजसमंद। नाथद्वारा में श्रीनाथजी के मंदिर में वी.आई.पी. दर्शनों की व्यवस्था के सन्दर्भ में तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में बुधवार को प्रात: 11.00 बजे जिला कलक्टर कैलाशचन्द वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्टे्रट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित होगी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मुख्य निष्पादन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा, पुलिस अधीक्षक वृत नाथद्वारा अधिकारी मन्दिर मण्डल नाथद्वारा एवं नगर पालिका नाथद्वारा के आयुक्त भाग लेंगें।