नाथद्वारा

राकेश महाराज ने विजेताओं को सम्मानित किया

Ayush Paliwal
राकेश महाराज ने विजेताओं को सम्मानित किया
राकेश महाराज ने विजेताओं को सम्मानित किया

नाथद्वारा | पुष्टिमार्गमत की प्रधानपीठ के तिलकायत राकेश महाराज ने विट्ठलनाथजी में पंच शताब्दी वर्षोत्सव के उपलक्ष्य में विविध वर्गों और विषयों की कृष्ण-विषयक प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया। मोतीमहल की लाल छत पर तिलकायत ने विजेताओं को प्रसाद, उपरणा, श्रीकृष्ण की छवि, पुष्टिमार्ग-मैग्जीन का सेट और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया।आयोजन प्रभारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि गुसाईं के वैष्णवों की वार्ता प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में साक्षी दशोरा, साहित्य मंडल की तंजिला नाज शेख, वरिष्ठ वर्ग में नंदन कुमावत और दीपक पालीवाल, शैक्षणोत्र वर्ग में रजनीकांता भगवत सिंह चौहान अव्वल रहे। इसी प्रकार चित्रांकन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग राजीव शर्मा पार्थ शर्मा, वरिष्ठ वर्ग में कांकरोली की मेघना शर्मा, पूजा जोशी, कॉलेज वर्ग में कपिल शर्मा, जतिन पुरोहित स्नातकोत्तर में हेमंत शर्मा देवेश शर्मा। संगीत भजन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मयंक शर्मा, कमलकांत टेलर वरिष्ठ वर्ग नंदन अनुश्री सनाढ्य, कॉलेज वर्ग में इंद्रा सालवी, मुदिता पानेरी, चंद्रप्रभा स्वर्णकार शैला दलाल, हवेली संगीत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अर्जुन शर्मा, तिलक दवे, वरिष्ठ वर्ग में लोकेश लोहार, नंदन कुमावत, कृष्णम कुमावत अनुश्री, कॉलेज वर्ग में कमल गजेन्द्र, घनश्याम कुमावत, दिनेश भानु कुमार पंवार, प्रवचन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में साक्षी सूरज मीणा, वरिष्ठ वर्ग में तनवी माहेश्वरी, कृपाली जैन, कॉलेज वर्ग में उदयपुर की विदिशा, रश्मि माहेश्वरी, शिल्पा राठी भगवत सिंह चौहान, आलेख वाचन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में हनी अग्रवाल, गोविन्द गोपाल व्यास एकेडमी की साक्षी, वरिष्ठ वर्ग में नंदन प्रियल, कॉलेज वर्ग में रश्मि डिम्पल गौरवा, उषा मोहन नायर, हिमानी दवे तृप्ति शर्मा अव्वल रही, गोपी नृत्य प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में भीनी श्रीवास्तव, साहित्य मंडल की पूजा वर्मा, श्रीजीका, व्यास की लक्षिता, वरिष्ठ वर्ग में मानसी माली सरगम कुमावत, कॉलेज वर्ग में चन्द्रप्रिया आचार्य, हिमानी नंदवाना तथा कन्या कॉलेज डिंपल गौरवा तथा सुरभि मराठा हिमानी दवे को पुरस्कृत किया गया। सहयोग के लिए रमन त्रिवेदी, डॉ. रचना तैलंग, नरोत्तम, आनंदीलाल, तुलसीदास, इन्द्रकांत, नरोत्तम शर्मा, मधुसूदन अंबालाल, प्रकाश, प्रमोद, गोपाल गौरवा, डालचंद, नीना, रजनी, कृष्णगोपाल, मांगीलाल, चन्द्रशेखर, जगदीश सोनी भावना हेमलता बागौरा को सम्मानित किया गया। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News