महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में वोटर्स ने BJP को खारिज किया : आदित्य ठाकरे

paliwalwani
महाराष्ट्र में वोटर्स ने BJP को खारिज किया : आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र में वोटर्स ने BJP को खारिज किया : आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि देश ने संविधान को बदलने और लोकतंत्र को खत्म करने की बीजेपी की कोशिशों को खारिज कर दिया है.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे चर्चा के केंद्र में हैं. अकटलें है कि वो बीजेपी के संपर्क में हैं. लेकिन इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने बीजेपी पर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता ने लोकतंत्र को खत्म करने की बीजेपी की कोशिशों पर लगाम लगा दिया है.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''देश ने संविधान को बदलने और लोकतंत्र को खत्म करने की बीजेपी की कोशिशों को खारिज कर दिया. चुनावों ने साबित कर दिया है कि हमारे देश में अहंकार का कोई स्थान नहीं है.'' 

आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर तीखा हमला

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, ''अहंकार, तानाशाही, लोकतंत्र विरोधी ताकतें और हमारे संविधान की जगह अपनी पार्टी की नियमावली लागू करने की चाहत रखने वालों को देश खारिज कर देगा. दो बार के प्रचंड बहुमत से 240 तक, स्पष्ट रूप से कुशासन और अहंकार की अस्वीकृति है. महाराष्ट्र में हमने देखा कि बीजेपी ने हमारे राज्य को लूटा और उसकी आर्थिक ताकत और गौरव को खत्म कर दिया.''

महाराष्ट्र में वोटर्स ने बीजेपी को खारिज किया : आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे ने आगे महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र विरोधी बीजेपी को राज्य के मतदाताओं ने खारिज कर दिया है. हमने अपने राष्ट्र, अपने संविधान और अपने लोकतंत्र के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी है. ये एक मील का पत्थर साबित होगा. जब तक हम इसे पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक लड़ाई खत्म नहीं होगी.''

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News