महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर : 50 से ज्यादा लोग घायल

Paliwalwani
महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर : 50 से ज्यादा लोग घायल
महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर : 50 से ज्यादा लोग घायल

महाराष्ट्र  : महाराष्ट्र के गोदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन बोगियां पटरी से उतरने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा रात के ढाई बजे हुआ. हादसे के पीछे सिग्नल ने मिल पाने का कारण बताया जा रहा है. हादसे की वजह से अब तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.  

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के चलते  ये हादसा हुआ. ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन आगे के लिए निकली थी. इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी नागपुर की तरफ जा रही थी. गोंदिया शहर के पास के रेलवे गेट पर सही सिग्नल न मिलने से एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी. कुल 53 यात्री घायल हुए हैं. जिसमें से 13 लोगों को मामूली चोटें हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News