महाराष्ट्र
मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा : राहुल की न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को झटका
paliwalwani
महाराष्ट्र :
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने एक पोस्ट करके कहा कि उनका एक महत्वपूर्ण अध्याय खत्म हुआ.
कांग्रेस के पूर्व नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं."
न्याय यात्रा से पहले दिया इस्तीफा
मिलिंद देवड़ा की कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने ये इस्तीफा दिया लेकिन उन्होंने जो दिन चुना वो भी खास है. 14 जनवरी (रविवार) के दिन ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और इसी दिन उन्होंने इस्तीफा दिया. दरअसल, देवड़ा ने दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के दावे को लेकर अस्वीकृति व्यक्त की थी. अविभाजित शिवसेना के अरविंद सावंत ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में उनको हराया था.
हाल ही में जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान हुआ था तब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मिलिंद देवड़ा को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने ये इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया. मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने की वजह इंडिया गठबंधन को बताया जा रहा है. मिलिंद देवड़ा एक समय कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भी थे. वह पार्टी के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवरा के बेटे हैं.
Today marks the conclusion of a significant chapter in my political journey. I have tendered my resignation from the primary membership of @INCIndia, ending my family’s 55-year relationship with the party.
I am grateful to all leaders, colleagues & karyakartas for their…
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) January 14, 2024
में राहुल गांधी से बात करूं
जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार सुबह 8:52 बजे मुझे मैसेज किया और फिर दोपहर 2:47 बजे मैंने जवाब दिया, 'क्या आप स्विच करने की योजना बना रहे हैं?' 2:48 पर उन्होंने मैसेज भेजा, 'क्या आपसे बात करना संभव नहीं है?' मैंने कहा कि मैं आपको फोन करूंगा और 3:40 पर मैंने उनसे बात की. उन्होंने (देवड़ा) कहा कि उन्हें चिंता है कि यह शिवसेना की सीट है, वह राहुल गांधी से मिलना चाहते थे और उन्हें इस सीट के बारे में बताना चाहते थे और यह भी चाहते थे कि मैं इस बारे में राहुल गांधी से बात करूं.
उन्होंने आगे कहा कि मिलिंद देवड़ा जी कांग्रेस के बड़े नेता थे. 40 साल तक वो नेता रहे, मंत्री रहे, सांसद रहे. उनकी दोस्ती सभी पार्टियों से हुआ करती थी लेकिन उन्होंने कभी कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं छोड़ा था. वो एक अटल और दृढ़ कांग्रेसी थे.
उनके कांग्रेस पार्टी के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस की नेता वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने एक्स पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने यह निर्णय लिया मिलिंद देवड़ा जी. व्यक्तिगत स्तर पर और एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में, मैं आज दुखी महसूस कर रहा हूं.
It is unfortunate that you have taken this decision, @milinddeora ji. On a personal level and as a Congress karyakarta, I feel sad today.
The Deora family has had a long & storied association with the Congress Parivar. All of us were trying to convince you against taking this… https://t.co/xOooqkrdmZ
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) January 14, 2024
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
देवड़ा परिवार का कांग्रेस परिवार के साथ एक लंबा और पुराना नाता रहा है. हम सभी आपको यह कदम न उठाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व भी आप तक पहुंचता है. यह भी अफ़सोस की बात है कि आपकी घोषणा उस दिन हुई है जब पार्टी ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकल रही है.