महाराष्ट्र
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए : 11 की मौत
paliwalwani
महाराष्ट्र.
महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए।
बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन से कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर कुछ ही समय में पहुंचेंगे।
Maharashtra, Jalgaon Train Accident : ट्रेन में आग की अफवाल के बाद जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा दिया है.
जलगांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। घटना में 11 लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है।
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा कि 'हादसे के बाद एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।'
उन्होंने कहा कि 'रेस्क्यू वैन और अतिरिक्त एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।
Devendra Fadnavis
@Dev_Fadnavis
जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरानजीक एका अत्यंत दुर्दैवी घटनेत काही लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय वेदनादायी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
माझे सहकारी मंत्री गिरीश महाजन तसेच पोलिस अधीक्षक हे घटनास्थळी पोहोचले असून, जिल्हाधिकारी काही वेळात तेथे पोहोचत आहेत. संपूर्ण जिल्हा प्रशासन रेल्वे प्रशासनाशी समन्वयाने काम करीत असून, जखमींच्या उपचारासाठी तातडीने व्यवस्था करण्यात येत आहेत. 8 रुग्णवाहिका रवाना करण्यात आल्या आहेत. सामान्य रुग्णालय तसेच नजीकच्या इतर खाजगी रुग्णालयांना जखमींवर उपचारासाठी सज्ज ठेवण्यात आले आहे. ग्लासकटर, फ्लडलाईट्स इत्यादी आपातकालिन यंत्रणा सुद्धा सज्ज ठेवण्यात आल्या आहेत. संपूर्ण स्थितीवर आम्ही लक्ष ठेऊन असून, आवश्यक ती सर्व मदत तातडीने पुरविण्यात येत आहे. मी जिल्हा प्रशासनाच्या संपर्कात आहे.