महाराष्ट्र

पालीवाल सेवा समिती, शेगांव की चौथी आमसभा संपन्न

paliwalwani
पालीवाल सेवा समिती, शेगांव की चौथी आमसभा संपन्न
पालीवाल सेवा समिती, शेगांव की चौथी आमसभा संपन्न

सुरेश शिःपालीवाल

● शेगांव (महाराष्ट्र) :

पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल सेवा समिती, शेगांव के नूतन जगह पर दिनांक 28 जनवरी 2024 रविवार को चौथी आमसभा अध्यक्ष, मा. श्री मदनलाल जी पालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

बोर्ड अनावरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी, पालीवाल सेवा मंडल के अध्यक्ष मा. श्री वसंतकुमार जी धामट द्वारा किया गया तथा भूमिपूजन यवतमाल के उद्योजक, समाजसेवक मा. श्री योगेशजी धामट व्दारा किया गया. अतिथी रूप में मा. श्री ताराचंद जी सोमेरी, नागपुर श्री सुभाष जी पालीवाल, उदगीर श्री डॉ श्रीकृष्ण जी हरजाल, नागपुर श्री अमरचंद जी भायल, मांडेली श्री रमेश जी हरजाल, मुर्तिजापुर श्री सुरेश जी मुंधा, कारंजा लाड एवं बड़ी संख्या मे महिला शक्ति, समाजगण तथा बच्चों की गरिमापूर्ण मौजूदगी में आयोजन संपन्न हुआ.

संचालन पालीवाल सेवा समिती, शेगांव के सचिव श्री तुलसीदास धामट तथा आभार प्रदर्शन श्री जगदीश पालीवाल ने किया. पालीवाल समाज जनों में समाजहित मे महत्वपूर्ण चर्चा की गई. नूतन जगह पर आनंदमय वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News