मध्य प्रदेश

Weather Alert: MP की धरती पानी को तरसी....सूखे बीते दो सावन, अब भादो से लगी आस, आज और कल मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश!

Pushplata
Weather Alert: MP की धरती पानी को तरसी....सूखे बीते दो सावन, अब भादो से लगी आस, आज और कल मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश!
Weather Alert: MP की धरती पानी को तरसी....सूखे बीते दो सावन, अब भादो से लगी आस, आज और कल मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश!

भोपाल: मध्य प्रदेश पानी के लिए तरसने लगा है। सूखती फसलों को देखकर हुए जहां किसान सहम गए हैं, वहीं सरकार भी सतर्क हो गई है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को अधिकारियों और मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई। अधिकारियों ने प्रदेश में बारिश की स्थिति, बांधों में जल स्तर, बिजली की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

मौसम विभाग द्वारा रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन यह अनुमान भी बेअसर रहा। रविवार को भी मानसून ने दगा दे दिया। प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई। बालाघाट के मलाजखंड और मंडला में ही बूंदाबांदी हुई।

170 प्रतिशत कम हुई बारिश

मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा घटकर 17% तक पहुंच गया है। यानी कि प्रदेश में औसत रूप से 17% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 14 प्रतिशत और पश्चिम मध्य प्रदेश में 20% कम बारिश होने से चिंता बढ़ गई है।

मौसम विभाग को अब भी उम्मीद

हालांकि मौसम विभाग को अभी उम्मीद है कि प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को एक बार मानसून फिर सक्रिय हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक आर के शाहा ने  बताया कि इससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिक बारिश होने का अनुमान है। आपको बता दे कि पिछले 15 दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई है। इस कारण धान, मक्का, सोयाबीन जैसी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।

एक तो पानी नहीं गिर रहा है और दूसरी ओर तेज धूप ने बारिश के मौसम में गर्मी का एहसास कर दिया है प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है अमूमन बारिश के मौसम में कहीं इतना तापमान दर्ज नहीं होता है रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। छतरपुर जिले के खजुराहो में 38 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 35.3, दमोह में 37, नो गांव में 37.2, रीवा में 36.4 भोपाल में 34, ग्वालियर में 37.4, शिवपुरी में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पहुंच गया। इसके अलावा सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रिकॉर्ड हुआ है।

यहां बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रीवा, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ ही बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और देवास जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

शुरू हुए टोटके, हुई विशेष नमाज

रूठे हुए मानसून को मनाने के लिए पूरे प्रदेश में टोटके का दौर शुरू हो गया है। कहीं इंसानों को गड्ढे में बैठकर सवारी निकाली जा रही है तो कहीं जिंदा आदमी की अर्थी निकाली जा रही है। कई जगह में गधों को गुलाब जामुन भी खिलाया जा रहा है। विदिशा में मुस्लिम बंधुओ ने बारिश के लिए विशेष नमाज भी अदा की।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News