भोपाल
मध्य प्रदेश में 9 IAS अफसर के तबादले
paliwalwani
भोपाल.
मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाए गए अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की जगह लेंगे अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई. डॉ. राजेश राजौर के पास नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड की जिम्मेदारी मिली.
अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली. नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे संजय दुबे. राखी सहाय बनीं MPPSC की सचिव. संजय कुमार शुक्ल एसीएस, सामान्य प्रशासन होंगे. डीपी आहूजा प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग बने. एम. सेलवेन्द्रन सचिव, कार्मिक, सामान्य प्रशासन होंगे. निशांत वरवड़े सचिव,कृषि विभाग. प्रबल सिपाहा आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग बने.