मध्य प्रदेश
वैक्सीनेशन महाअभियान : 10 लाख लोगो को टिका लगाने का लक्ष्य - कई जगह लकी ड्रा, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे उपहार
Paliwalwaniमध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया। पहले ही दिन सुबह से कई सेंटरों पर लंबी कतारें लग गईं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन के लिए ऑफर में इनाम और छुट्टी तक दी जा रही है। पहले दिन प्रदेश में 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया जिले के ग्राम परासरी से शामिल होंगे।
- 7 हजार केंद्रों पर 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य
- 7000 वैक्सीनेशन सेंटर पर 7000 प्रेरक बनेंगे प्रसिद्ध लोग, गणमान्य व्यक्ति
- 19 लाख से अधिक डोज वैक्सिनेशन सेंटर पर उपलब्ध
- 35 हजार से अधिक अफसर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
- 5 सदस्यीय दल प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर रहेगा मौजूद
- निगरानी के लिए 1500 जोनल और सेक्टर अधिकारी तैनात
- स्वच्छता रैंकिंग की तर्ज पर होगी वैक्सीनेशन की रैंकिंग
- इलेक्शन वोटिंग मोड पर वैक्सीनेशन महा अभियान
- कंट्रोल रूम से की जा रही वैक्सीनेशन की मॉनीटरिंग
- सीएम शिवराज सिंह चौहान, सभी मंत्री, अफसर और जनप्रतिनिधि समेत नामी हस्तियां मैदान में रहेंगे।
- सीएम शिवराज सुबह 11 बजे दतिया और इसके बाद भोपाल के अन्ना नगर और शाम 4 बजे बुदनी विधानसभा में आयोजित वैक्सिनेशन महाअभियान में शामिल होंगे।
- प्रदेश के 4 बड़े महानगर का लक्ष्य, इंदौर 1.80 लाख, भोपाल 1.50 लाख, जबलपुर 60 हजार, ग्वालियर 60 हजार
- दिव्यांग, बुजुर्गों को केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने के लिए परिवहन की व्यवस्था
- वैक्सीनेशन महाभियान में प्रेरक शपथ दिलवाएंगे
- टीकाकरण को बढ़ाने के लिए कहीं लकी ड्रा, कहीं उपहार देने की व्यवस्था
- कोरोना प्रभार के जिलों में प्रभारी मंत्री और अपने क्षेत्रों में विधायक रहेंगे उपस्थित।
- आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के साथ जन जागरूकता अभियान चलेगा।
- वैक्सिनेशन महाअभियान को सोशल मीडिया में बच्चों ने बनाया अपना अभियान, भारी संख्या में वीडियो करे अपलोड
- सोशल मीडिया पर चल रहा हैशटैग एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान कैम्पेन
- कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील
- कोरोना वॉलिंटियर, समाज के विशिष्ट नागरिक, जनप्रतिनिधि लोगों को जागरुक करने में जुटे