मध्य प्रदेश

सब इंजीनियर राहुल मंडलोई 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

paliwalwani
सब इंजीनियर राहुल मंडलोई 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया
सब इंजीनियर राहुल मंडलोई 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

खरगोन. कसरावद में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का सब इंजीनियर राहुल मंडलोई 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को ये कार्रवाई की है।सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने भाजपा नेता और मध्यप्रदेश कांट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए मांगे थे। उन्होंने प्रकाश पाटीदार का काम देखने वाले ओमप्रकाश से डील की थी।

जिसके बाद ओमप्रकाश ने 16 अक्टूबर को लोकायुक्त एसपी इंदौर राजेश सहाय को शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत पर जांच की तो वह सही निकली। जिसके बाद बुधवार को शाम 5:30 बजे आरोपी इंजीनियर 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 में कार्रवाई की।

निमरानी से बोरावा और लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड का निर्माण लगभग 3 साल पहले हो चुका है। जिसके 70 लाख रुपए के बिल का भुगतान नहीं हो रहा था। आरोप है कि सब इंजीनियर ने बिल अटका कर रखे थे। ठेकेदार का सहयोगी ओमप्रकाश लगातार इस संबंध में निवेदन कर रहा था। लेकिन इंजीनियर इसके बदले रिश्वत की मांग पर अड़ा हुआ था।

इंजीनियर रिश्वत की पहली किस्त 5 लाख रुपए लेने के लिए कांट्रैक्टर प्रकाश पाटीदार के सहयोगी ओमप्रकाश पाटीदार के घर पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया और रेस्ट हाउस कसरावद लेकर आई। यहां पूरी कार्रवाई हुई।

दरअसल, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की महेश्वर इकाई के तहत निमरानी से बोरावा और लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण किया गया था। जिसके बिल निकालने की एवज में इंजीनियर ने कांट्रैक्टर से 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News