मध्य प्रदेश
सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर हुआ जमकर पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ : शांति बनाए रखने की अपील
Paliwalwaniबड़वानी : सेंधवा जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर सेंधवा में रामनवमी पर ग्राम मडगांव से डीजे के साथ आ रही शोभायात्रा पर शहर में प्रवेश करते ही जोगवाड़ा रोड पर पथराव हो गया. शाम करीब साढ़े छह बजे हुए इस पथराव से अचानक अफरातफरी मच गई. एक पक्ष के लोगों ने यात्रा पर पथराव किया.
पथराव से दुकानों में सामान टूटा वहीं कुछ बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं दो बाइक जलाई गई है. मौके पर जिले से भारी पुलिस बल पहुंच गया. भीड़ को खदेड़ा गया. पथराव के दौरान एक पुलिस अफसर सहित अन्य लोग भी घायल हुए है. बताया जा रहा है कि निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा को सिर पर चोट लगी है.
वहीं करीब चार अन्य लोग घायल हुए है. जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. सूचना पर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कलेक्टर वर्मा के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. लोगोंं से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में श्रीरामन नवमी की शोभायात्रा जारी है.