मध्य प्रदेश

आय से अधिक संपत्ति होने पर दामाद ने ससुर की शिकायत की

Paliwalwani
आय से अधिक संपत्ति होने पर दामाद ने ससुर की शिकायत की
आय से अधिक संपत्ति होने पर दामाद ने ससुर की शिकायत की

मध्य प्रदेश :

ग्वालियर में एक दामाद ने हद पार करते हुए अपने ही ससुर की आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर शिकायत की. आरोपी ससुर पर कोर्ट ने एक करोड़ का जुर्माना लगाया और चार साल की सजा सुनाई. भ्रष्टाचार निरोधी कोर्ट ने रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन रामकुमार शिवहरे को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी माना हैं. 

बता दें कि विशेष न्यायालय ने रामकुमार शिवहरे को चार साल की सजा से दंडित किया हैं. रामकुमार शिवहरे के खिलाफ यह शिकायत उसके गुजरात में तैनात दामाद अमोल शिवहरे ने की थी. दामाद अमोल और बेटी के बीच कई सालों से चल रहे, पारिवारिक विवाद के बाद दामाद ने ससुर रामकुमार शिवहरे की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में 10 साल पहले की थी. शिकायत में बताया गया था कि ससुर का वेतन मात्र कुछ हजार हैं, लेकिन उसने अपने एक बेटे को छत्तीसगढ़ के रायपुर से एमबीबीएस कराया और उसका छोटा बेटा भी एमबीबीएस कर रहा हैं. इसके अलावा उनके पास जमीन, मकान और वाहन भी हैं. जिनकी कीमत लाखों में हैं. जबकि घर में कमाने वाला अकेला रामकुमार शिवहरे था. 

दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को लोकायुक्त में लैब टेक्नीशियन के खिलाफ शिकायत की गई थी. 9 सितंबर 2016 को उसके खिलाफ चालान पेश किया गया. शिकायत में बताया गया कि आरोपी के पास अपनी आय से 375 फीसदी ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति हैं. हालांकि कोर्ट ने दोषी लैब टेक्निशियन पर 283 फिसदी ही अनुपातहीन संपत्ति होना माना था. दोषी लैब टेक्नीशियन जून 1981 नौकरी में आया था. उसकी आय करीब चालीस लाख रुपए के आसपास थी. जबकि उसने खर्च एक करोड़ 82 लाख किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News