मध्य प्रदेश
शाजापुर के युवक ने तीन सहयोगियों के साथ मिल कर अपनी ही पत्नी को अगवा किया, जानिए मामला
Paliwalwaniशाजापुर के टुकराना गांव में रोचक मामला सामने आया है। यहां पहला पति रात में तीन सहयोगियों के साथ आया और महिला को अगवा कर ले गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। 12 घंटे में ही उसे छुड़ा लिया। मामले में पति समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति ने लेन-देन को लेकर अपहरण किया था।
टीआई उदयसिंह ने बताया कि दो महीने पहले 24 साल की महिला ने टुकराना के अर्जुन नामक युवक से दूसरी शादी की थी। 8 सितंबर को देर रात कुछ लोग तूफान वाहन से आए। महिला के ससुर और पति के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। पति अपने पिता के साथ तत्काल कोतवाली थाना पहुंचा। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती का पहला पति मांगीलाल ने ही उसका अपहरण किया है। वह साथियों के साथ गाड़ी से आया था। इस पर पुलिस की टीम मांगीलाल के घर आक्या जिला भोपाल पहुंची। पुलिस को देखते ही मांगीलाल ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़कर महिला को कब्जे से छुड़ाया। पुलिस ने मांगीलाल के अलावा आक्या के ही रहने वाले नारायण, रामबाबू और धीरज को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
युवती ने पहले मांगीलाल से शादी की थी। विवाद के चलते 3 साल पहले दोनों अलग हो गए थे। युवती ने दो महीने पहले ही दूसरी शादी की। युवती के दूसरी शादी करने का पता चला तो मांगीलाल उसे परेशान करते हुए रुपये की मांग करने लगा। युवती के पिता पहले झगड़े के रूप में तीस हजार रुपए दे चुके थे। युवती की शादी होते ही वह दूसरे पति से और रकम की मांग करने लगा। रुपए नहीं मिलने पर उसने युवती का अपहरण कर लिया।