मध्य प्रदेश
श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर रघुवीर मन्दिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा : गूंजी धर्मनगरी चित्रकूट
paliwalwani
कई हजारों की संख्या में रामभक्त रहे शामिल
शोभा यात्रा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर रहा आकर्षण का केंद्र
virendra shukla karwi
चित्रकूट : भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में राम मंदिर मॉडल की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही है जिसके दर्शन करने के लिए लोगो का तांता लगा रहा है.
इस दौरान शोभा यात्रा में राम नाम के उदघोष से पूरी धर्म नगरी गूंज उठी है. आपको बता दे कि यह शोभा यात्रा रघुबीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा निकाली गई है, जो ट्रस्टी बीके जैन और उनकी धर्म पत्नी उषा जैन ने भगवान श्रीराम और माता जानकी की सुंदर झांकी की आरती उतारने के बाद यह शोभा यात्रा कस्बे में भ्रमण किया. जिसका स्वागत करने के लिए लोगो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम के सुंदर झांकी और राम मंदिर के मॉडल के दर्शन किए है.
इस शोभा यात्रा में हाथी-घोड़े, रथ में भगवन का विग्रह,रामायण आधारित झांकियां और अयोध्या के राम मन्दिर के मॉडल के साथ 108 मंगल कलश सहित सैकड़ों महिलाए और 2500 से अधिक ट्रस्ट कार्यकर्ता, साधु संत सामिल रहे. जो डीजे पर राम नाम के धुन पर राम भक्त जमकर थिरकते हुए नजर आए है.
यह शोभायात्रा रघुबीर मंदिर से शुरू होकर रामघाट होते हुए रघुवीर मन्दिर में समाप्त हुई. वही रघुबीर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन का कहना है कि हम सभी के लिए यह परम सौभाग्य एवं हर्ष का अवसर है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण का हम सभी को साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. न हमने जब देश स्वंत्र हुआ तब देखा और न ही भगवान राम का राज्याभिषेक देखा और अब 500वर्ष पश्चात भगवान श्री राम का अयोध्या में कल प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है. जिसकी खुशी पूरे भारत और विश्व में है और इसी खुशी में पूर्व संध्या में हम शोभा यात्रा निकाल रहे है.
इस शोभा यात्रा से सभी लोगो को संदेश दे रहे है, जिससे भगवान श्री राम के जो चरित्र था वह सबके दिलो में बसे और हमारा भारत रामराज्य हो. आज प्रभु श्री राम की की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए हम अपनी आंखों से देखने जा रहे है. यह बहुत ही स्वर्णिम युग है. हम सब लोगो के लिए. साथ ही सदगुरू महिला समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन ने बताया कि 22 जनवरी को प्रतिष्ठा के दिन प्रातः मन्दिर परिसर में सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ होगा.
तदुपरांत मंगल बधाई गीतों का गायन ठीक दोपहर 12 बजे घंटे-घड़ियाल वेदमंत्रोच्चार और शंखध्वनि के मध्य भगवान का पूजन एवं अभिषेक किया जायेगा. उसके उपरान्त छप्पन भोग का अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाया जायेगा साथ ही अयोध्या के रामलला की प्रतिष्ठा का जीवन्त प्रसारण भी सभी को स्क्रीन में दिखाया जायेगा. इसके बाद वृहद भण्डारे का आयोजन एवं सायंकाल दीपोत्सव से भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट को अयोध्या की भांति सजाया जायेगा.







