मध्य प्रदेश

चोरी के शक में युवक को नंगा कर पिता फिर जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल

Paliwalwani
चोरी के शक में युवक को नंगा कर पिता फिर जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल
चोरी के शक में युवक को नंगा कर पिता फिर जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश. गुना जिले के विजयपुर इलाके में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक को नंगा कर उसको पीटा जा रहा है और इसके साथ ही युवकों के द्वारा युवक को जलती लकड़ी से जलाने की भी कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का संदेह होने के कारण इसकी मारपीट की है। फिलहाल गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक का बयान दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

गुना जिले के विजयपुर थाना इलाके के लाडपुराल गांव में कुछ लोगों को अरविंद कलावत पर चोरी करने का संदेह था। इसके बाद आरोपी युवक अरविंद को बुलाकर अपने साथ ले गए और उसके बाद सुनसान जगह पर उसको नंगा कर मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही आरोपियों ने उसे आग से जलाने का भी प्रयास किया। आरोपियों ने युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया। 

पुलिस ने दर्ज किया केस

युवक के परिजनों ने अरविंद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी शिकायत पुलिस से की। जब मारपीट का वीडियो पुलिस पर पहुंचा तो उसके बाद पुलिस हरकत में आई और अस्पताल पहुंचकर अरविंद के बयान लेने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज किया। मामले में विजयपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फरियादी अरविंद कलावत के बयानों के आधार पर आरोपी हेतराम गुर्जर और गोलू के खिलाफ धारा 324, 323, 294, 506, 330, 34 आईपीसी सहित एससी-एसटी ऐक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिसमें मुख्य आरोपी हेमराज को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने फरियादी का मेडिकल चेकअप कराया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News