मध्य प्रदेश

दुष्‍कर्म के आरोपी महंत का साथ देना अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भांजे को पड़ा मंहगा : पुलिस ने किया गिरफ्तार

Paliwalwani
दुष्‍कर्म के आरोपी महंत का साथ देना अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भांजे को पड़ा मंहगा : पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुष्‍कर्म के आरोपी महंत का साथ देना अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भांजे को पड़ा मंहगा : पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा : चर्चित राजनिवास में महंत के द्वारा नाबालिग लड़की से रेप कांड के मुख्य अरोपित को संरक्षण देना अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनके भांजा अंशुल मिश्रा को महंगा पड़ गया. महंत से पूछताछ एवं जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली और उसके आधार पर आरोपित अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा को रीवा पुलिस ने भोपाल में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश : अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पकड़े गए आरोपितों को पुलिस रीवा लेकर आई है. जहां दोनों से मामलों को लेकर पूछताछ की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी. इतना ही नहीं रीवा पुलिस ने संजय त्रिपाठी के फार्चुनर वाहन को भी जब्त कर लिया और उसको अपने कब्जे में लेकर कार्यवाई की जा रही है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.

इस आरोप में हुई गिरफ्तारी : पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने बताया कि राजनिवास में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी महंत सीताराम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ एवं जांच के दौरान यह सामने आया है कि दुष्‍कर्म का आरोपित बाबा सीताराम घटना के बाद राजनिवास से फरार होकर संजय त्रिपाठी के घर में जाकर छुपा हुआ था. इतना ही नहीं सीताराम को उसने अपने फार्चुनर वाहन में बैठाकर भगाने में मदद की थी. सरंक्षण देने एवं आरोपित महंत को भागवाने में मदद करने के आरोप में संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया हैं. बताते चलें कि जिस समय पुलिस मेडिकल कराने के लिए संजय त्रिपाठी और अंकुर मिश्रा को लेकर जा रही थी उसी समय मीडिया कर्मियों को देखकर अचानक संजय त्रिपाठी चीखते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि मैं लगातार 8 वर्षों से धर्म के काम में लगा हुआ हूं और मुख्यमंत्री से मेरे 8 वर्ष पुराने संबंध हैं. मैं 8 वर्षों से मुख्यमंत्री के साथ ही हूं.

निर्माणधीन भवन पर प्रशासन का बुलडोजर चलने की संभावना : पुलिस पकड़ में आए संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन काम्पलेक्स की जानकारी लेने के लिए शनिवार की दोपहर प्रशासन पहुंचा था. कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारियों ने भवन को देखने के साथ जानकारी ली है. माना जा रहा है कि जिस तरह से जिले भर में हिस्ट्रीसीटर, पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत दर्ज अपराध के अपराधियों के अवैध निर्माण को गिराने की कार्यवाई प्रशासन कर रहा है, उसी के तहत रेलवे मोड़ के पास निर्माणधीन भवन पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है.

भीतरी में भी दबिश : पुलिस गिरफ्त में आए महंत सीताराम के बयान के आधार पर पुलिस ने सीधी जिले के भितरी गांव में दबिश देकर उसकी कार तथा महंत के कपड़े बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यह वही कपड़े जिसको पहनकर महंत ने वारदात को अंजाम दिया था.

तौसीफ की भी हुई गिरफ्तारी : आगे बताया गया है कि राज निवास में हुए रेप कांड में पुलिस ने पांचवे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. पांचवें आरोपित की पहचान तौसीफ खान के रूप में की गई है. तौसीफ खान घोघर का रहने वाला है. पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो अभी महंत के मोबाइल की काल डिटेल निकाली जा चुकी है. विवेचना में अन्य तथ्य भी उजागर होने की संभावना है. संजय त्रिपाठी व अंशुल मिश्रा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. अब तक राज निवास में हुए रेप कांड के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, आगे विवेचना जारी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News