Friday, 05 December 2025

मध्य प्रदेश

श्योपुर में नपा CMO पर धमकाने का आरोप, ‘कौन नेता बचा लेगा तेरे को’ ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

paliwalwani
श्योपुर में नपा CMO पर धमकाने का आरोप, ‘कौन नेता बचा लेगा तेरे को’ ऑडियो वायरल होने से हड़कंप
श्योपुर में नपा CMO पर धमकाने का आरोप, ‘कौन नेता बचा लेगा तेरे को’ ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

कर्मचारी को तीन माह का वेतन नहीं मिला-वेतन को लेकर कर्मचारी-CMO में तनातनी- मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल

श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राधेरमन यादव पर एक कर्मचारी को धमकाने का गंभीर आरोप लगा है।

यह आरोप एक ऑडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद सामने आया है, जिसमें सीएमओ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस घटना ने नगर पालिका में हड़कंप मचा दिया है और मामले को लेकर गहरा विवाद खड़ा हो गया है। बंसल न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल क्लिप में कही गई बातों को सार्वजनिक चर्चा का विषय बनाया गया है।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद नगर पालिका स्टाफ और स्थानीय लोगों में सीएमओ के व्यवहार को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बनने और अधिकारी के इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से पूरे प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने और जांच करने की उम्मीद की जा रही है।

ऑडियो में कथित तौर पर कही गई बातें

वायरल ऑडियो क्लिप में सीएमओ राधेरमन यादव कथित तौर पर एक कर्मचारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं।
“कौन नेता बचा लेगा तेरे को? क्या कहता है मेरे बारे में? इडियट कहीं का। घुसेड़ दूंगा मुंह में, नालायक साला, भैंसे चराएगा। भिंड पहुंचा दूंगा।
ऑडियो में आगे कहा गया है, जिस बाप के चक्कर में है, उस बाप को भी बोल देना। तेरे को साले निलंबित करूंगा। कौन है तेरा बाप?”
“ऑडियो में कर्मचारी ने कहा तीन महीने से नौकरी नहीं मिली तो सीएमओ ने कहा कि काहे के लिए कर रहा नौकरी? छोड़ दे नौकरी, नालायक कहीं का।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News