Saturday, 12 July 2025

मध्य प्रदेश

प्रेमी जोड़े ने खाया जहर : युवती की मौत, युवक की गंभीर हालत

Paliwalwani
प्रेमी जोड़े ने खाया जहर : युवती की मौत, युवक की गंभीर हालत
प्रेमी जोड़े ने खाया जहर : युवती की मौत, युवक की गंभीर हालत

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शि‍वपुरी में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. लेकिन जब उसका असर शुरू हुआ तो वे मेड‍किल शॉप पर पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगे. नाबालिग लड़की की जान नहीं बच सकी. उत्तर प्रदेश के राठ-हमीरपुर से भागकर आए एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एमपी के शिवपुरी में आकर कत्था मिल के पास ज़हर खा लिया. ये जोड़ा वैगनआर कार में सवार था. उन्होंने कार में ही जहर खा लिया था. कार पर यूपी 91 जे 8771 नंबर लिखा हुआ था. जहर खाने के बाद जब पीड़ा हुई तो युवक कार वापस कार से शहर की तरफ लौटा. रास्ते में उसने मातोश्री मेडिकल पर उतरकर जान बचा लेने का निवेदन किया. दुकानदार ने कार में नाबालिग को भी तड़पते देखा तो उसने भी कोई दवा देने से हाथ खड़े कर दिए और उसने तुरंत डायल-100 को सूचना दी. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कपल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया किंतु गंभीर हालत देखते हुए, जोड़े को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही युवती की मौत हो गई. टीआई सुनील खेम‍र‍यि ने बताया कि कार में नाबालिग जोड़े ने जहर खा लिया था. आधार कार्ड से पता चला है कि नाबालिग युवक हमीरपुर राठ का रहने वाला है और लड़की भी नाबालिग है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News