मध्य प्रदेश
जबलपुर में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह सम्मेलन में झांकी बाजों के कारण फैली अवस्था
गणेश सोनीजबलपुर से वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी की रिपोर्ट
जबलपुर :
मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह सम्मेलन में झांकी बाजों के कारण आयोजन में अवस्थाओं के कारण लोग परेशान होते रहे, और झांकी बाज अपनी झांकी जमाने में लगे रहे. दुर-दराज गांव और शहर से आए हुए समाज के वरिष्ठजनों के साथ मातृशक्ति, छोटे बच्चों के साथ परेशान होती रही, ना तो पानी और भोजन के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण इधर-उधर भटकते रहे.
कार्यक्रम आयोजक समाजजनों को छोड़ ऐसे लोगों के आदर सत्कार में लगा रहा, जिनका इस कार्यक्रम से दुर तक कोई वास्ता भी नहीं था लेकिन सबके अंदर मंच पर जाने की और हार अपने गले में डलवाने होड़ मचा रखी थी. मंच के माध्यम से फोटो बाजी करने में ही सबका ध्यान आकर्षित होता रहा, आयोजन के कार्यकर्ता भी व्यवस्था को छोड़कर अपनों की मेहबान बाजी में लगे होने से कार्यकम स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग गया और किसी को भी सफल कार्यक्रम की चिंता नहीं रही थी, इसी कारण कार्यक्रम में समाजजनों के लिए भोजन प्रसादी एवं बाहर से आए हुए मेहमान, अतिथियों की रहने की समुचित व्यवस्थाओं ने चिंता में डाल दिया, हर कोई अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहा था. सब अपनी वाही-वाहीं लुट रहे थे.
झांकी बाज के अलावा भी ऐसे लोग थे जो ना पानी ना भोजन की चिंता कर रहे थे. उनका आने का मकसद एक ही था. यह हमारे समाज की बच्चियों के हाथ पीले हो रहे हैं, हमसे जो भी बने हम इनके कन्यादान में दे. ऐसे ही हमारे राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के जिला अध्यक्ष आशीष सोनी द्वारा लड्डू गोपाल की मनमोहक मूर्तियां कन्यादान में देकर हमारे मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी परिवारिक गर्मी के कारण एवं संरक्षक गणेश सोनी के ना होने पर भी उन्होंने अपने मंच वहां जाकर नेतृत्व किया.
इस कार्यक्रम की शानदार कार्य के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बबलू जी, रमेश सोनी पत्रकार, शैलेंद्र सोनी, विष्णु सोनी, सुधीर सोनी, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती निकिता सोनी, श्री राजेश सोनी, श्री बालमुकुंद सोनी, श्री ओम सोनी, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती संध्या सोनी, श्रीमती राजकुमारी सोनी, दिनेश जी, महेश वर्मा आदि ने उनकी शानदार कार्यशैली के लिए उन्हें दाद भी मिली. वही सोनी महापंचायत के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार सोनी ने कहा कि अगर कार्यक्रम देखना था तो इंदौर में देखना था. कितनी शानदार कार्यक्रम की रूपरेखा खाने-पीने की शानदार और रहने की व्यवस्था परिचय सम्मेलन में मैं मेड क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज के अध्यक्ष योगेंद्र सोनी के नेतृत्व में उनकी शानदार टीम द्वारा किया गया जो स्वर्णकार समाज के लिए एक मिसाल था.
भविष्य में होने वाले आयोजन में सामाजिक स्तर पर ही समाजजनों को बुलाना चाहिए और समुचित व्यवस्थाओं पर फोकस करते हुए, बाहर से आने वाले मेहमानों की बेहतर रहने की व्यवस्था, भोजन ओर पानी की उत्तम व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को भी मौका दिया जाना चाहिए. क्योंकि कार्यक्रम साल भर में गिने चुने हुए ही होते हैं, ऐसी स्थिति में आने वाले समाजजनों को मान-सम्मान के साथ उनको कोई परेशानी ना हो इस और भी आयोजककर्ता को ध्यान देना होगा, तभी सफल कार्यक्रम की बुलंदी को छू सकते हैं.