मध्य प्रदेश
आपत्तिजनक बयान पर पूर्व मंत्री कराड़ा की मुश्किलें बढ़ीं
Paliwalwani
शाजापुर :
पूर्व मंत्री व विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को आपत्तिजनक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना भारी पड़ गया। भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चे ने कराड़ा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मोर्चे ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की है। बीजेपी एससी मोर्चा ने विधायक हुकुम सिंह कराड़ा पर कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है। इसके साथ मोर्चे ने कांग्रेस से भी कराड़ा के बयान पर माफी मांगने की भी बात कही है। मोर्चे के मीडिया प्रभारी सूरज बाल्मिकी का कहना है कि माफी नहीं मांगी गई तो प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।
ये मामला : कांग्रेस ने विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को शाजापुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। मक्सी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते समय कराड़ा शब्दों की लाइन क्रॉस गए थे। यहां बैठक में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने जाति सूचक टिपण्णी कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद विवाद की स्तिथि बन गई। हालाकि कराड़ा की इस पूरे मामले में सफाई सामने आ गई है। उनका कहना है उन्होंने कोई विवादित बात नहीं बोली है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री कराड़ा सात बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं। पांच बार विधायक निर्वाचित हुए और दो बार उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा। वह तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।