मध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बस स्टॉप में कमीशनखोरी की खोली पोल

paliwalwani
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बस स्टॉप में कमीशनखोरी की खोली पोल
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बस स्टॉप में कमीशनखोरी की खोली पोल

राजगढ़.

मध्य प्रदेश में कमीशन खोरी को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं लेकिन इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कमीशन खोरी की बड़ी पोल खोल दी है। उन्होंने राजगढ़ में सभा के दौरान कहा कि एक बस स्टॉप पर 1 लाख रुपए मिलता है।

उन्होंने शनिवार को राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में तलेन में आयोजित सभा में इस बारे में खुलासा किया। जोशी ने कहा कि एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपए मिलता है। ये पता है कि नहीं। सबसे ज्यादा कमीशन अगर किसी सांसद विधायक को मिलता है तो वे बस स्टॉप में मिलता है। मैं साफ बता रहा हूं। मैं झूठ नहीं बोलता। मैंने भी लिया है थोड़ा-बहुत। सबसे ज्यादा पैसा मिलता है तो इसमें मिलता है।

जोशी ने शनिवार को राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में तलेन में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस उन्होंने दौरान गांवों में विधायक, सांसद द्वारा बस स्टॉप के निर्माण में होने वाली कमीशनखोरी की बात की। जोशी ने कहा, "मैं अभी पीलूखेड़ी से यहां तक आया हूँ। जहां-जहां देखा, मुझे बस स्टॉप नजर आया। हर जगह एक ही नाम लिखा हुआ था। कहीं नाम छिपा था, कहीं नहीं। एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपया मिलता है, यह जानकारी कितनी सही है, ये किसी को नहीं पता होता।

उन्होंने कहा, "रोडमल जी को कौन अच्छे से पहचानता है। 2014 में जब रोडमल जी सांसद बने तो वे ऐसे लग रहे थे जैसे मैं ही साहब बन गए हैं। एकदम से तन कर रहे लगे। लेकिन विकास के नाम पर क्या किया?

जोशी ने कहा, "बहनों के खाते में 1200 रुपए दिए और जीजा जी की जेब से 2200 रुपए बिजली के बिलों में ही वसूले जा रहे हैं। खाद की बोरी से 5 किलो खाद कम हो गया। और कह रहे कि हमने भाव ठीक कर दिया। गेहूं का हमारा पैसा खा गए। किसान को छह हजार रुपए दे रहे हैं। आप पेट्रोल-डीजल पर रहे हो। बेसिक बाजार की कीमतों के आधार पर आपको 60-70 रुपये लीटर के हिसाब से मिलना चाहिए। क्या मिल रहा है? वो पैसा कहां जा रहा है? भारत सरकार के पास, जबकि सरकार आपको 6 हजार रुपये दे रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News