मध्य प्रदेश
शोक संदेश : नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जी नागदा का निधन
Paliwalwaniनवलपुरा. नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जी नागदा का कल दिनांक 16 सितंबर 2022 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे निज निवास नवलपुरा से ग्राम नवलपुरा मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री घिसालाल नागदा (पंडित जी), प्रकाश नागदा, राजकुमार नागदा के पूजनीय पिताजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्रीमती रीना मोहन जी व्यास (उज्जैन) ने दी.