मध्य प्रदेश

कॉलेज छात्र ने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ा : मौके पर हुई मौत

Paliwalwani
कॉलेज छात्र ने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ा : मौके पर हुई मौत
कॉलेज छात्र ने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ा : मौके पर हुई मौत

श्योपुर :

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक कॉलेज छात्र (college student) ने अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र बड़े शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एडमिशन नहीं ले पा रहा था। कुछ दिन से गुमसुम था, किसी से बात भी नहीं कर रहा था। रविवार सुबह उसने टॉयलेट में जाकर खुदकुशी कर ली।

छात्र का नाम बृजेश उर्फ गोलू (24) पिता खेमराज प्रजापति है। वह BSc फाइनल ईयर (BSc final year) का छात्र था। रविवार सुबह करीब 9 बजे उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला। पटाखे की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है। इससे उसकी मौत हुई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News