मध्य प्रदेश
लेडी पुलिस अफसर को दिया था चैलेंज : चालान कटने के बाद कार लेकर भाग गया था, बोला- दम हो तो पकड़ के दिखाना, 5 दिन बाद पकड़कर काटा चालान...
Paliwalwaniयदि दम हो तो मुझे पकड़कर दिखा देना... ये शब्द थे एक कार ड्राइवर के, जिसने 5 दिन पहले ट्रैफिक रूल तोड़ा था। पुलिस ने उसे पकड़कर चालानी कार्रवाई की थी। 500 रुपए का चालान कटने के बाद उसे जब जवान ने रसीद थमाई, तो वह पैसे देने में आनाकानी करने लगा। टीम की नजरें उस पर से हटीं, तो वह कार स्टार्ट कर भाग निकला। जाते-जाते बोला- दम है तो पड़ककर दिखा देना। सोमवार को चेकिंग के दौरान वही कार नजर आई, तो टीम ने उसे दबोच लिया।
ट्रैफिक सूबेदार आकांक्षा जोशी ने बताया कि राय चौराहे के पास रहने वाला रजनीश तिवारी कार से 5 दिन पहले चौराहे से निकला था। यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से उसका 500 रुपए का चालान काटा गया था। चालान की रसीद उसे दी गई, लेकिन रसीद हाथ में आते ही कार चालक भाग निकला। उसने खुद को पकड़ने का चैलेंज भी दिया। उन्होंने पहले उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
आकांक्षा जोशी ने बताया कि सोमवार को हटा नाका पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान वही कार सामने से आते दिखी। मैंने उसे देखते ही पहचान लिया। तत्काल टीम को कार को रोकने के लिए कहा। इसके बाद उससे पिछले 500 के साथ सोमवार को 500 का नया चालान किया। साथ ही, युवक को हिदायत दी कि दोबारा ऐसा किया, तो सख्त कार्रवाई जाएगी। पुलिस के अनुसार तिवारी के पास पिछली बार कार के दस्तोवज नहीं थे। इस बार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।