मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल वाहन को बस ने मारी टक्कर : तीन पुलिसकर्मी घायल

Paliwalwani
केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल वाहन को बस ने मारी टक्कर : तीन पुलिसकर्मी घायल
केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल वाहन को बस ने मारी टक्कर : तीन पुलिसकर्मी घायल

दमोह :

केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के काफिले में शामिल पुलिस वाहन को मंगलवार की शाम दमोह-छतरपुर मार्ग पर एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री पटेल भी अस्पताल पहुंचे।

अपनी आंखों के सामने देखा भयानक दृश्य

घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत सामान्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड कंपनी की बस और हमारे पायलट गाड़ी में टक्कर हो गई। यह दुखद है। मैंने यह दृश्य अपनी आंखों के सामने देखा है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर थे। मंगलवार की शाम वह बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रहे थे। उनके वाहन के साथ पुलिस का फॉलो वाहन चल रहा था। जैसे ही मंत्री पटेल का काफिला देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के समीप कोपरा पुल पहुंचा, तभी दमोह से छतरपुर की ओर जा रही बुंदेलखंड कंपनी की बस ने पीछे से पुलिस के फॉलो वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें मौजूद तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में वाहन से निकाला गया

तत्काल केंद्रीय मंत्री के काफिले में चल रहे सभी वाहन राेके गए और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद वाहन में मौजूद घायल पुलिसकर्मी एसआई एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह और वाहन चालक प्रधान आरक्षक यासीन खान को गंभीर हालत में वाहन के अंदर से निकाला गया और साथी पुलिसकर्मी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां सांसद के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह और कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News