मध्य प्रदेश

नये साल में बांग्लादेश में विशाल स्तर पर भागवत कथा कराने का ऐलान : बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा देंगे एक करोड़ रूपये

paliwalwani
नये साल में बांग्लादेश में विशाल स्तर पर भागवत कथा कराने का ऐलान : बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा देंगे एक करोड़ रूपये
नये साल में बांग्लादेश में विशाल स्तर पर भागवत कथा कराने का ऐलान : बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा देंगे एक करोड़ रूपये

बैतूल. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का विरोध देश-दुनिया में जारी है। इसी बीच बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा ने एक नई घोषणा कर खलबली मचा दी है। इसमें बांग्लादेश में नये साल में विशाल स्तर पर भागवत कथा कराने का ऐलान किया है। भारत के पांचवेधाम श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल के संस्थापक सेम वर्मा ने आज सोमवार को भगवान बालाजी के दर्शन के बाद घोषणा की कि वे बालाजीपुरम के बैनर तले बांग्लादेश में भागवत कथा कराना चाहते हैं।

अप्रवासी भारतीय सेम वर्मा ने कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर कट्टरवादी मुस्लिमों व्दारा अत्याचार किया जा रहा है वह निंदनीय है। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण की कथा जहां धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देगी वहीं सभी संप्रदायों को सद्भावना से रहने की सीख भी देगी।

इसी पावन उद्देश्य से एक विशाल भागवत कथा का आयोजन बांग्लादेश में करना तय किया गया है। इसके लिए बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेशी सनातन संस्थाओं से भी संपर्क किया गया है। भारतीय गृह और विदेश मंत्रालय को भी इस संबंध में सूचित किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने कहा कि दुखद यह है कि बांग्लादेश में कथा के लिए कई कथाकारों से संपर्क किया लेकिन कोई भी प्रसिद्ध और विद्यावान कथाकार तैयार नहीं हो रहा है। अत: उन्होंने उस कथाकार को एक करोड़ रूपये की दक्षिणा देने की घोषणा की है जो बांग्लादेश में कथा करेगा। उन्होंने कहा कि वो कथाकार और उनकी पूरी टीम के आने-जाने व वहां के आयोजन का संपूर्ण व्यय भी देने को तैयार हैं।

फरवरी में बालाजीपुरम ब्रह्मोत्सव के बाद कभी भी कथा का समय दिया जा सकता है। बालाजीपुरम संस्थापक श्री वर्मा ने सभी कथाकार संतों से अपील की है कि वे बांग्लादेश के सनातनियों के लिए सहृदयता दिखाते हुए भागवत कथा का संकल्प लें और सदभावना की ज्योति जलाएं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News