मध्य प्रदेश

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विद्युत मंडल के खिलाफ निकाला पैदल मार्च

जगदीश राठौर
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विद्युत मंडल के खिलाफ निकाला पैदल मार्च
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विद्युत मंडल के खिलाफ निकाला पैदल मार्च

रतलाम. शहर में विद्युत मंडल की मनमानी के चलते जनता को भारी भरकम विद्युत बिल थमाने से शहर की जनता अत्यधिक परेशान हो चुकी हैं. शासन ने भी जनता के हित में बिना विचार विमर्श करे कर्फ्यू लगा दिया. जिस के चलते रोजगार का संचालन ठप्प हो गया. जिसके चलते जनता की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई. किंतु कर्फ्यू हटने के बाद भी विद्युत मंडल ने अपनी मनमानी जारी रखी. कई बार शिकायते करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ. नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया ने पालीवाल वाणी मीडिया को बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आम जनता को आ रही भारी परेशानी को देखते हुए मामला संज्ञान लेते हुए विद्युत मंडल में जय श्री राम व विद्युत मंडल की मनमानी नही चलेगी-नही चलेगी -विद्युत मंडल होश में आओ के नारे गूंजा कर पैदल मार्च निकाला ओर विद्युत मंडल अधिकारी को 7 दिन की चेतावनी देते हुए व्यवस्था सही से करने के लिए अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एंव शहर संभाग प्रमुख यंत्री विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया गया.

● विधुत बिलों की राशि में सुधार करे, जनता में असंतोष में : प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी व प्रदेश मीडिया प्रभारी, पत्रकार भरत शर्मा ने बताया कि विगत दो तीन माह से लगातार रतलाम की आम जनता को विघुत बिल की राशि बहुत ज्यादा मिल रही हैं. जिसकी कई शिकायत लोगों के द्वारा लगातार विघुत वितरण कंपनियों को की जा रही हैं. उसके पश्चात भी विधुत विलों की राशि में सुधार नहीं हुआ. जिसे लेकर रतलाम की जनता में यह बहुत बड़ा असंतोष का विषय बना हुआ हैं.

● विद्युत विभाग जनता की जेब को लूटने में लगा : अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला रतलाम की ओर से आपके समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत है. ज्ञापन में मांग की है कि इस कोरोना महामारी के समय से एवं इस महंगाई से रतलाम की जनता पहले ही बहुत परेशान है. इसके साथ ही अत्यधिक विघुत बिल के कारण लोग विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र विचार खने लगे है. इस परेशानी के दौर में विद्युत विभाग द्वारा लोगों के हाथों में थमाये जा रहे बड़ी राशि के बिल से जनता की परेशानी और बढ़ती जा रही है।. विद्युत विभाग अब जनता की जेब को लूटने में लग गया है. रतलाम में आ रहे लोगों के अत्याधिक विद्युत बिलों में सुधार किया जाए एवं भविष्य में इस प्रकार की अस।तोषजनक स्थिति प्रकट ना हो इस हेतु जनता के समक्ष विद्युत विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से खत्म नहीं किया गया तो अखिल भारत हिन्दू महासभा विद्युत विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगी, जिसकी समस्त जवाबदारी विद्युत विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन की होंगी. 

● प्रमुख रूप से आप भी मौजूद थे : प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी के अनुसार ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पांचाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार, जिला महामंत्री दिनेश पलासिया, जिला कोषाध्यक्ष ओम पडियार, नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया, कार्तिक डागले, दिनकर वर्मा, नवीन कैथवास, प्रदेश संगठन मंत्री नीरज कश्यप, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी, महिला महासभा जिला अध्यक्ष भारती यादव, नगर महामंत्री धीरेंद्र सोनी (भुरू सोनी), नगर संगठन मंत्री आकाश भवरीया, नगर महासचिव अमित वर्मा, नगर उपाध्यक्ष लखन तिवारी, कार्यलय मंत्री विक्की सिसोदिया, उप संगठन मंत्री कुलदीप व्यास, उप सचिव अजय चोरसिया, मंत्री राकेश डामोर, कार्यकारी अध्यक्ष अमित चौहान, प्रचार मंत्री शिवम शर्मा, प्रवक्ता शानु शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी शिवम बैरागी, कार्यकारिणी सदस्य स्नेहराज सिंह गोयल, गोलू सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक शुभम चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल रौतेला आदि मौजूद थे.

ये खबर भी पढ़े : सबसे कम उम्र के आय.ए.एस. हिमांशु प्रजापति ने जावरा एसडी एम का कार्यभार संभाला 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News