जोधपुर
पालीवाल गौरव : भावना पालीवाल का ग्रामीण बैंक में अधिकारी वर्ग पीओ के पद चयन
Paliwalwaniजोधपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 36 खेड़ा की छिला ग्राम में निवास करने वाली वर्तमान में जोधपुर को अपना मुकाम बताने वाली भावना पालीवाल सुपुत्री श्री भंवरलाल पालीवाल का ग्रामीण बैंक में अधिकारी वर्ग पीओ के पद चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर देखी गई. भावना पालीवाल के पिता श्री भंवरलाल पालीवाल ने बताया कि इन्होंने इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए कठिन तपस्या और मेहनत करके अपना अहम मुकाम हासिल किया. भावना ने दो वर्ष से अच्छी तैयारी के बाद भारतीय स्टेट बैक में क्लर्क के रूप में चयन हुआ. उसके बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी और अब ग्रामीण बैंक अधिकारी वर्ग पीओ के पद पर चयन होने से संपूर्ण पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देख गई. पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने के लिए भावना भंवरलाल जी पालीवाल को पालीवाल वाणी एवं पालीवाल गौरव परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की अंनत मंगलकामनाएं.