जोधपुर

जोधपुर में 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू : 12 घंटे में तीन बार भड़की हिंसा

Paliwalwani
जोधपुर में 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू : 12 घंटे में तीन बार भड़की हिंसा
जोधपुर में 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू : 12 घंटे में तीन बार भड़की हिंसा

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह फैसला ईद के मौके पर हुए बवाल के बाद तनाव को देखते हुए लगाया गया है. बताया गया है कि कुल 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. 

सीएम गहलोत ने हालातों को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर हिंसा को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह, जोधपुर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतरिक्त गृह सचिव अभय कुमार, हवा सिंह घुमरिया अतरिक्त पुलिस महानिदेशक को तत्काल हेलिकाप्टर से जोधपुर रवाना होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने वाले के खिलाफ भी करवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जोधपुर में दो समुदाय के बीच में कुछ शरारती तत्व और मिसक्रिएंट लोग तनाव पैदा कर रहे हैं। अशोक गहलोत लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

इन इलाकों में लागू किया कर्फ्यू

पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जोधपुर कमिश्नरी के जिला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खंडा फलसा में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा जिला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर और सरदारपुरा में भी कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन इलाकों में आज दोपहर एक बजे से कल मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपनी गृह सीमा से बिना अनुमति पत्र के बाहर नहीं निकलेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हालात को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। साथ ही सभी से शांति बरतने की अपील की थी। 

फोटो सोशल मीडिया

इस वजह से जोधपुर में भड़की हिंसा 

गौरतलब है कि शहर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को हंगामा हुआ। माना जा रहा है कि यह विवाद धार्मिक झंडा हटाने को लेकर हुआ है। इसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक ठप कर दी गई थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छोटी सी बात को लेकर कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई। सोमवार रात चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जुट गया।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News